सुशील मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- कश्मीर को गहरे जख्म देने वाले धारा-370 पर कर रहे राजनीति

सुशील मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- कश्मीर को गहरे जख्म देने वाले धारा-370 पर कर रहे राजनीति
Spread the love

पटना
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कश्मीर को गहरे जख्म दिए, वह अब ऑपरेशन-370 को विफल कर जख्मों को हरा रखने की राजनीति कर रहे हैं। सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है, लेकिन राहुल गांधी सहित 11 विपक्षी नेता कश्मीर में कथित दमन की पाकिस्तानी दलील को बल देने के लिए कश्मीर के कूटनीतिक पर्यटन पर गए, इसलिए लौटाए गए। वहीं एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने कभी स्वयं को कृष्ण बताया। उनके बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव इतने बड़े कृष्ण-भक्त हैं कि अक्सर मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर चले जाते हैं, बांसुरी बजाते हैं और कृष्ण का रूप भी धारण कर लेते हैं। उन्हें बहरीन में 42 लाख डालर की लागत से बनने वाले भव्य कृष्ण मंदिर के लिए राजनीति से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री को बधाई देनी चाहिए। श्री कृष्ण का रूप धारण करना पर्याप्त नहीं, बल्कि उनके आदर्शों से प्रेरित होकर, गरीबों, पशुपालकों का जीवन स्तर सुधारने के लिए समर्पित होना आवश्यक है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!