सीएम नीतीश ने पीवी सिंधु को दी बधाई, कहा- भविष्य में भी भारत का नाम करती रहेंगी रोशन

पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीवी सिंधु को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप- 2019 में इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा कि भारत की इस बेटी पर पूरा देश गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि पीवी सिंधु भविष्य में भी भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करती रहेंगी। उल्लेखनीय है कि पीवी सिंधू ने रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को एकतरफा अंदाज में 21-7, 21-7 से हराकर विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया है। सिंधू विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।