बिहार में लगेगी अरुण जेटली की मूर्ति, राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी जयंतीः CM नीतीश

पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की मूर्ति लगाने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अरुण जेटली की जयंती को राज्य में हर साल राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा। वहीं इससे पहले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया। वे डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष थे। स्टेडियम का नाम अब अरुण जेटली स्टेडियम होगा हालांकि ग्राउंड का नाम फिरोज शाह कोटला ही रहेगा। बता दें कि 24 अगस्त को दिल्ली के एम्स में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया था। बीमारी के चलते 9 अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 25 अगस्त को दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी।