यूडीएच मंत्री ने किया जवाहर सर्किल पार्क में वृक्षारोपण

यूडीएच मंत्री ने किया जवाहर सर्किल पार्क में वृक्षारोपण
Spread the love
स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने स्थानीय जवाहर सर्किल पार्क में ग्रीन लंग्स वुड प्रोजेक्ट के तहत बरगद का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि जयपुर शहर में पर्यावरण में शुद्धता को बनाए रखने के लिए जेडीए ने दो ग्रीन प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं। एक ग्रीन लंग्स प्रोजेक्ट एवं दूसरा ग्रीन वुड प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि जेडीए ने पेड़ लगाने का मुख्य लक्ष्य रखा था, उसे पूरा किया है। जेडीए ने ग्रीन लंग्स प्रोजेक्ट के तहत 21 हजार पौधे सस्ती दरों पर बांटे है, ग्रीन वुड प्रोजक्ट के तहत 18 हजार सात सौ पौधे लगवाए गए हैं एवं विकसित किए जाने वाले 35 पार्को में से 30 पार्को को विकसित कर दिया गया है। इस अवसर पर जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने बताया कि गीन लंग्स प्रोजेक्ट के तहत जेडीए द्वारा करीब 40 हजार पौधे लगाए गए हैं एवं रोड प्लांटेशन अभी भी करवाया जा रहा है। जेडीए द्वारा करीब कुल 50 हजार पौधे इस प्रोजेक्ट के तहत लगवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ग्रीन वुड प्रोजेक्ट के तहत जेडीए द्वारा खाली भूमि पर पेड़ लगवाए जा रहे है ताकि शहरवासियों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल पाए। उन्होेंने बताया कि आगामी वर्ष में और अधिक पेड़ लगाये जाएंगे।वृक्षारोपण के पश्चात् जेडीसी ने पार्क में भ्रमण करने वाले लोंगो से पार्क से संबंधित समस्याएं सुनी एवं उन्हें पार्क के संरक्षण में सहयोग देने के लिए कहा।  इस अवसर पर जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने अशोक एवं जेडीए सचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने पीपल का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में जेडीए पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन, वन संरक्षक श्रीमती कविता सिंह, निदेशक अभियांत्रिकी श्री वी.एस. सुण्डा, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी, जेडीए के सभी अधिकारीगण सहित सैंकडों स्कूली बच्चों ने वृक्षारोपण कर अपनी भागीदारी साझा की।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!