मुसलमानों को खुश करने के लिए कुछ लोग करते हैं पीएम मोदी की निंदाः सुशील मोदी

पटना
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के पुल बांधे हैं। उन्होंने लिखा कि कुछ लोग भारत में मुसलमानों को खुश करने के लिए पीएम मोदी की निंदा करते हैं। उपमुख्यमंत्री के कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को वैश्विक मंच पर नेतृत्वकर्ता देशों की पहली पंक्ति में स्थान दिलाया। वे दुनिया के पांच सबसे लोकप्रिय राजनेता बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह विडम्बना ही है कि संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन सहित छह मुसलिम देश जिस भारतीय प्रधानमंत्री को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक समान दे चुके हों, उसकी निंदा कुछ लोग भारत में मुसलमानों को खुश करने के लिए करते हैं।
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में बिहार के लिए 1.65 लाख करोड़ का जो राहत पैकेज घोषित किया था, उससे महासेतु और फोरलेन सड़क जैसे कई ढांचागत निर्माण पूरे किये गए। इसी राशि से पटना में 130 km रिंगरोड का निर्माण होने वाला है। अच्छी बात है कि विकास की गति तेज करने वाले दुनिया में लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी का प्रशंसा करने में कई लोग दल की सीमा से ऊपर उठ रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार आज जब अपनी दूसरी पारी के 100 दिन पूरे कर रही है, तब चंद्रयान-2 चाँद की सतह पर उतर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रधानमंत्री ने सौ दिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर को धारा-370 से आजादी दिलाई, मुसलिम औरतों को फौरी तीन तलाक की दहशत से निजात दिलाई और शहीद जवानों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाने जैसे कई बढ़े फैसले तेजी से किए, उस प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन, विनम्र आभार।