ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर भी गिरेगी गाज

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर भी गिरेगी गाज
Spread the love

पटना
बिहार पुलिस मुख्यालय ने फरमान जारी करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर आम लोगों की तुलना में दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा। आम लोगों के साथ-साथ अब खास लोग भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का हर्जाना भुगतेंगे। एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा है कि कानून के रखवाले अगर ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हैं तो उनसे दोगुनी राशी वसूलने का प्रावधान है। ऐसे में अगर पुलिस वाले कानून तोड़ेते हैं तो उन्हें दंड स्वरूप दोगुना जुर्माना देना होगा। दरअसल पुलिस मुख्यालय आने वाले सभी पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो भी मोटरसाइकिल वाले पुलिसकर्मी मुख्यालय आएंगे उनके सर पर हेल्मेट होना अनिवार्य है। मोटर साइकिल सवार के साथ बैठने वाले सहयोगी के लिए भी हेल्मेट पहनना जरूरी कर दिया गया है। अधिकारियों के साथ गाड़ी ड्राइव करने वाले ड्राइवर को भी अब हर हाल में सीट बेल्ट लगाना पड़ेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!