‘ठीके है’ शब्द को लेकर उठ रहे सवालों पर JDU ने लगाया विराम

पटना
विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने कुछ दिन पहले एक पोस्टर जारी किया था जिसमें लिखा था कि “क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार”। ठेठ बिहारी जुबान में तैयार किए इस पोस्टर को लेकर विपक्ष ने नीतीश कुमार को घेरा। दरअसल बिहार में ठीके शब्द का उपयोग अंतिम विकल्प के तौर पर होता है। विपक्ष ने इस शब्द को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। वहीं जदयू ने इस पोस्टर में बदलाव करते हुए अब नया नारा जारी किया है जिसमें लिखा है- “क्यों करें विचार, जब है ही नीतीश कुमार”। पटना स्थित जदयू ऑफिस के बाहर नए नारे का पोस्टर लगा है। बता दें कि इससे पहले राजद और पप्पू यादव ने भी जदयू के नारे पर पलटवार किया था। राजद ने अपने पोस्टर में लिखा था कि- क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार। वहीं शनिवार को पप्पू यादव की पार्टी ने भी अपना पोस्टर जारी किया था जिसमें लिखा था कि हो चुका है विचार, देंगे उखाड़….कहीं के न रहेंगे नीतीश कुमार।