सुशील मोदी का RJD पर हमला – जो कुतर्क गढ़ते हैं और कुसंग में रहते हैं

सुशील मोदी का RJD पर हमला – जो कुतर्क गढ़ते हैं और कुसंग में रहते हैं
Spread the love

पटना

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो कुतर्क गढ़ते हैं और कुसंग में रहते हैं, उनका मन तो थकेगा ही। सुशील मोदी ने कहा कि वे पुत्र मोह में सन्यास तोड़ कर सक्रिय राजनीति में लौटे भी थे, तो किसी नेक काम के लिए नहीं, बल्कि मंत्री-विधायक बनाने के बदले लोगों की जमीन अपने नाम करवाने वाले सजायाफ्ता लालू प्रसाद के हर गलत फैसले की वकालत करने के लिए। उन्होंने कहा कि लालू राज में हुए भ्रष्टाचार, घोटाले, जातीय द्वेष, नरसंहार, पलायन और ठप पड़े विकास का बचाव करने के लिए उनके पास शब्दों की कमी नहीं थी।

2019 के संसदीय चुनाव में बिहार की जनता ने जब लालू प्रसाद की पार्टी को जीरो पर आउट किया, तब सारी दलीलें धरी रह गईं। वहीं उपमुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बांका में बालू माफिया के लोगों ने हमला कर जो दुस्साहस किया है, उसका करारा जवाब दिया जाएगा। यह सबको पता है कि बालू माफिया को राजद का भरपूर राजनीतिक संरक्षण मिला। उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी ने एक दिन में बालू माफिया के आठ फ्लैट खरीद कर ऐसे तत्वों का दुस्साहस बढ़ाया था। वे अपराधियों, माफियाओं को शह देते हैं और सवाल सरकार पर उठाते हैं। उनका दोहरापन जनता देख रही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!