देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना पटना, मुजफ्फरपुर और गया में भी हालात चिंताजनक

पटना:
बिहार में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य की राजधानी पटना देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पटना के अतिरिक्त मुजफ्फरपुर और गया में भी वायु प्रदूषण के हालात गंभीर बने हुए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम 2.5) का स्तर पटना में 414 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड किया गया है। इस तरह पटना देश में सबसे अधिक वायु प्रदूषण वाले शहर कानपुर और लखनऊ के बाद तीसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर बन गया है। वायु प्रदूषण का मानव स्वास्थ्य पर भी तेजी से असर हो रहा है। वायु प्रदूषण के कारण पटना, गया, मुजफ्फरपुर में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वायु प्रदूषण से बढ़ रहे मरीजों में स्कूली बच्चे व बुजुर्गों की संख्या अधिक है।