शिक्षक ने बच्चों पर ढाया जुल्म

शिक्षक ने बच्चों पर ढाया जुल्म
Spread the love

भागलपुर

जिला के शाहकुण्ड प्रखंड अंतर्गत वासुदेवपुर निवासी रंजीत राजहंस ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित प्रखंड के कई वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।मामला वासुदेवपुर के मध्य विद्यालय के शिक्षक धनंजय साह पर अमानवीय व्यहवार से संबंधित हैं. बताते चले कि कुछ दिन पूर्व रंजीत राजहंस के छोटे पुत्र भूषण कुमार जो वर्ग छः का छात्र हैं जिसकी बेरहमी से पिटाई शिक्षक धनंजय साह द्वारा कर दी गयी थी, जिसमें घायल अवस्था में उपचार नजदीकी जिले में करवाया गया।

पुनः घटना 17/12/2019 को बड़े लड़के जो मध्य विद्यालय वासुदेवपुर का छात्र हैं शिक्षक धनंजय साह द्वारा गुस्से में आकर कान में मारा गया जिससे कि बच्चे के कान से काफी खून बह गया। सरकारी विद्यालय में ऐसी हतप्रभ घटनाएं के प्रति शिक्षा विभाग की नींद कब जागेगी। सरकारी नियमों के अनुसार बच्चों के ऊपर छड़ी का भी प्रयोग वर्जित हैं परंतु ऐसी कृत्य पर बाबुओं की नजर कम हैं। तत्काल परिजन जिलाधिकारी प्रणव कुमार से न्याय की गुहार लगाने कार्यालय वेशम पहुंचे हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!