नागरिकता संशोधन अधिनियम पर भाजपा नेता ने की खुशी जाहिर

नागरिकता संशोधन अधिनियम पर भाजपा नेता ने की खुशी जाहिर
Spread the love

बिहार:

आए दिनों देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।कई पार्टियाँ केन्द्र सरकार को घेरने को लेकर बिहार बंद से लेकर तरह-तरह के आक्रोश मार्च निकालकर विरोध जता रहे हैं। इसी बीच भाजपा नेता संदीप ठाकुर ने इस विधेयक पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब विधेयक राष्ट्रपति के मंजूरी के बाद अधिनियम बन गया है अर्थात कानूनी रूप ले चुका है तो यह अधिनियम मानवता के ऐतिहाज से भी प्रासंगिक साबित होगा.

एवं इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी जनता से किये हुए अपने एक और वादे भी पूरी की है।बातचीत के दौरान ठाकुर ने बताया कि यह कानून किसी का अधिकार लेने के लिए नहीं  बल्कि दशकों से पाकिस्तान,अफगानिस्तान, बंगलादेश में धार्मिक आधार पर प्रताड़ना, बहनों-बहु-बेटियों के साथ ब्लात्कार,लूट,जबरन धर्म परिवर्तन,वहाँ के जुल्मोसितम से तंग आकर जो हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध,इसाई,पारसी भाई-बंधु भारत में शरण लिए हुए है उनको भारत में शरण देने की बात है। कांग्रेस पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर देश को बाटती ही नहीं तो, न तो अनुच्छेद 370  एवं न ही नागरिकता संशोधन अधिनियम की आवश्यकता पड़ती। ठाकुर ने बातचीत के क्रम में गिलानी,अजमल और ओवैसी जैसे नेताओं को भी आरे हाथ लिया और उन पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें न तो मुश्लिम समुदाय का चिंता है औऱ न ही देश का फिक्र।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!