पप्पू यादव और कन्हैया कुमार समेत कई नेताओं पर केस दर्ज

पप्पू यादव और कन्हैया कुमार समेत कई नेताओं पर केस दर्ज
Spread the love

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में गुरुवार को वामदलों ने बिहार बंद बुलाया था। इस बंद में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकाशील इंसान पार्टी और पप्पू यादव की जन अधिकारी पार्टी ने विशेष समर्थन दिया। इस दौरान पप्पू यादव और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत कई नेताओं में जमकर प्रदर्शन किया। इसे लेकर पटना पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बिहार बंद के दौरान उपद्रव मचा रहे नेताओं को पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। वहीं पटना जिला प्रशासन ने जाप अध्यक्ष पप्पू यादव, सीपीआई नेता कन्हैया, अखलाक अहमद, प्रेमचन्द सिंह और पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार समेत कई नेताओं पर उपद्रव के आरोप में केस दर्ज करवाया। डाक बंगला चौराहे पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने कोतवाली थाना कांड संख्या 1113/19 के तहत आईपीसी की धारा 147, 149, 188, 291, 285, 341, 342, 323, 353, 504, 507 और 427 के तहत केस दर्ज करवाया है। इसमें 20 नामजद और 200 से लेकर 250 अज्ञात लोग शामिल हैं। बता दें कि गुरुवार को बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव समेत कई नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया था। कार्यकर्ताओं ने जबरन दुकानें बंद करवाई और वाहनों में तोड़फोड़ की। कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान पप्पू यादव के समर्थकों की गुंडागर्दी देखने को मिली।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!