श्रीलंका के पीएम राजपक्षे ने की महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना

श्रीलंका के पीएम राजपक्षे ने की महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना
Spread the love

गया

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे सोमवार को बिहार के बोधगया पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की। श्रीलंका के प्रधानमंत्री के साथ 20 सदस्यीय दल महाबोधि मंदिर पहुंचा। प्रधानमंत्री ने यहां पहुंचने के बाद महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की और भगवान बुद्ध को नमन किया। इसके बाद वह पवित्र महाबोधि वृक्ष के दर्शन किए और उसकी छांव में बैठकर ध्यान भी लगाया। इससे पहले राजपक्षे का विशेष विमान सोमवार सुबह गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा। यहां से वह सीधे महाबोधि मंदिर रवाना हुए।

बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मंदिर पहुंचने पर बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के सचिव एन. दोरजे ने उनका स्वागत किया। श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गया में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। राजपक्षे अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सोमवार शाम यहां से रवाना हो जाएंगे। इससे पहले श्रीलंका के प्रधानमंत्री रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए थे। राजपक्षे इस यात्रा के दौरान सारनाथ भी गए थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!