कन्हैया कुमार को फिर करना पड़ा विरोध का सामना

पटना
बिहार में जन गण मन यात्रा पर निकले जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में आज फिर उनके काफिले पर हमला हुआ। वहीं आक्रोशित लोगों के द्वारा काफिले पर अंडा और मोबिल फेंका गया। घटना जमुई जिले के महिसौरी बस स्टैंड के पास की है, जहां पर कन्हैया कुमार का काफिला परिसदन से नवादा जाने के लिए निकला था। इसी बीच स्थानीय युवकों के द्वारा कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला किया गया। इतना ही नहीं वाहन के काफिले पर आक्रोशित लोगों ने अंडा और मोबिल भी फेंका।
वहीं इससे पहले भी कन्हैया कुमार कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में सभा करने के बाद भागलपुर जा रहे थे। इसी बीच शहीद चौक के पास लोगों ने कन्हैया के विरोध में पहले पोस्टर लगाए। इसके बाद लोगों ने उनके विरोध में नारे लगाए। इतना ही नहीं, कन्हैया कुमार के काफिले पर जूते चप्पल भी फेंके गए थे।