एडी सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर पप्पू यादव ने RJD पर बोला हमला

एडी सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर पप्पू यादव ने RJD पर बोला हमला
Spread the love

पटना

बिहार में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने राजद के द्वारा अमरेंद्र धारी सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजद धनवीरों को टिकट देती है। पप्पू यादव ने कहा कि राजद को विचारों से कोई मतलब नहीं है। शरद यादव गायब हो गए। रघुवंश प्रसाद ने पूरी जिंदगी खत्म कर दी।

ये पार्टी उनकी नहीं हुई। ये वो लोग हैं जो भूरा बाल के नाम पर नफरत फैलाने का काम करते हैं और उन्हीं को टिकट देने लगे हैं। इतना ही नहीं जाप अध्यक्ष ने कहा कि राजद ने पिछड़े और दलित को MY के सवाल पर अलग-थलग किया था। अब क्या हुआ उस समीकरण का।

बता दें कि राजद ने गुरुवार को राज्यसभा की 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके बाद से जहां एक तरफ कांग्रेस के नेता राजद से नाखुश दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा कोई मुद्दा ही नहीं है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!