प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में कुशलगढ़, छोटा डूंगरा, कसारवाडी में वृक्षारोपण

आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितेश बैरागी के निर्देश पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें भाजपा जिला मंत्री जिनेन्द्र सेठिया , जिला प्रतिनिधि श्री नरेश गादिया , मण्डल महामंत्री श्री कमलेश टेलर , पार्षद महेंद्रप्रतापसिंह ,जय कटारा , समाजसेवी कृष्णकांत पण्ड्या ,साई मंदिर के पुजारी जयेश पंड्या ,भाजपा नगर मंडल आईटी सेल प्रभारी अनुज प्रताप सिंह तंवर आदि उपस्थित रहे ।
सज्जनगढ़ उपखंड के डूंगरा छोटा एवं कसारवाडी गांव में भारतीय जनता पार्टी मंडल डूंगरा छोटा द्वारा देश के वड़ाप्रधान नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में सेवा सप्ताह कार्यक्रम प्रभारी गणपत लाल डामोर के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया ।
राजकीय चिकित्सालय छोटा डूंगरा एवं कसारवाडी दोनों हॉस्पिटल परिसरों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। एवं मरीजों को फल वितरित किए गए, कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सूर्य सिंह लबाना, दीप सिंह वसुनिया, संजय पंचाल, उदय सिंह , रोहित कोठारी, कालू सिंह डामोर, प्रेमलाल कटारा, वार्ड पंच दुबला भाई, गलियां भाई , विदित गहलोत,गजेंद्र सिंह, अक्षय दांतला,बाबूलाल, धारजी डामोर एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल डूंगरा के समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)