नगर में कोवीड जागरूकता अभियान की तहत बाइक रैली का आयोजन

- नगर में कोवीड जागरूकता अभियान की तहत बाइक रैली का आयोजन होगा
कोविड के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जन आंदोलन के कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में बाइक रैली निकालने की तैयारी के लिए उपखंड कार्यालय में बैठक आयोजित की गई । दिनांक 7:10 2020 को निकाली जाने वाली यह रैली उपखंड कार्यालय से सब्जी मंडी, पांडवा साथ ,पुराना बस स्टैंड,गांधी चौक, मेन मार्केट, मामा जी की मूर्ति, रामगढ़ बस स्टैंड का मार्ग तय किया गया है । रेली में एक बाइक एक सवार एवं मय हेलमेट के निर्देश दिए गए । बैठक में उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या,विकास अधिकारी पप्पू लाल मीणा, बीसीएमएचओ डॉ. राजेंद्र उज्जैनिया, नायब तहसीलदार नितिन में, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित सिंह राठौड़ एसी बी ई ओ सब्बू रावत उपस्थित थे
कुशलगढ़ अरुण जोशी