औद्योगिक निवेश और रोजगार सृजन के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठानों से संवाद

उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश और रोजगार के अधिक अवसर सृजन के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठानों से सीधे संवाद से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को संवाद के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, शाल्वी मल्टी स्पेसिएलिटी जयपुर और लार्ड क्लोरो अलवर ने प्रदेश में नए निवेश और विस्तार कार्यक्रम में रुचि दिखाई है। डॉ. अग्रवाल ने गुरुवार को उद्योग भवन में करीब आधा दर्जन औद्योगिक प्रतिष्ठानों से संवाद कायम किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नया कानून लाकर प्रदेश में औद्योगिकीकरण की नई राह प्रशस्त की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल्द ही नई उद्योग नीति और निवेश नीति लाई जा रही है वहीं औद्योगिक विवादों के निष्पादन के लिए मैकेनिज्म विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चर्चा के दौरान आदित्य बिड़ला गु्रप की अल्ट्राटेक सीमेंट ने पाली और झुन्झुनू में दो नए सीमेंट प्लांट लगाना प्रस्तावित किया है तो शाल्वी मल्टी स्पेसिएलिटी ने विस्तार कार्यक्रम के तहत जोधपुर, कोटा और श्रीगंगानगर में हॉस्पिटल स्थापित करने में रुचि दिखाई है। अलवर की लार्ड क्लारो ने 350 करोड़ के नया निवेश प्रस्तावित किया है। बैठक में संयुक्त निदेशक श्री संजय मामगेन ने बताया कि सीधे संवाद में वर्तमान स्थिति व भावी निवेश संभावनाओं पर विचार विमर्श किया जा रहा है। अल्ट्राटेक सीमेंट के वाइस प्रेसिडेंट श्री संजय मंत्रा ने बताया कि राजस्थान में इस समय चार सीमेंट प्लांट संचालित है। इस अवसर पर ब्यूरो ऑफ इंवेस्टेमेंट प्रमोशन के श्री नागेश शर्मा व अन्य अधिकारी तथा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
—