जैतारण नगरपालिका सीवरेज कार्य जांच संतोषप्रद – स्वायत्त शासन मंत्री

स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि नगरपालिका जैतारण में सीवरेज कार्याें की जांच दो अन्तराष्ट्रीय एजेन्सियों द्वारा कराई गई है एवं कार्य सम्पादन में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है। श्री धारीवाल गुरूवार को विधानसभा में प्रश्नकाल में सम्बन्धित पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक श्री अविनाश के मूल प्रश्न के जवाब में श्री धारीवाल ने कहा कि सम्बन्धित सीवरेज कार्य की गुणवत्ता हेतु 30 मई 2017 को एक शिकायत लोकायुक्त सचिवालय को प्रेषित की गई। जिसकी जांच तृतीय पक्ष द्वारा करवायी गयी। जांच रिपोर्ट लोकायुक्त सचिवालय को प्रेषित किए जाने पर लोकायुक्त सचिवालय के 2 फरवरी 2018 के पत्र द्वारा सक्षम अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही को संतोषप्रद माना गया एवं प्रकरण नस्तीबद्ध कर दिया गया। उन्होंने पत्र की प्रति सदन के पटल पर रखी। श्री धारीवाल ने बताया कि समस्त कार्य गुणवत्ता के साथ, डीपीआर के अनुसार करवाया गया है। कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सीवरेज कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री सीवर पाइप, मेन होल, प्रीकास्ट मेन होल एवं मशीनरी (पम्प्स, कोस स्क्रीन, फाइन स्क्रीन, डिकेन्टर, स्लज हैण्डलिंग यूनिट, पीएलसीसी स्काडा सिस्टम) आदि का तृतीय पक्ष निरीक्षण RITES (रेल्वे के उपक्रम), एसजीएस, एबीएस (अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की एजेन्सी) द्वारा किया गया है। तदोपरान्त ही मैटीरियल को साइट पर उपयोग में लिया जाता है। कार्य स्थल पर स्थापित प्रयोगशाला में प्रतिदिन सीमेन्ट कंक्रीट क्यूब्स, फाइन एग्रीकेट, कोर्स एग्रीकेट की गुणवत्ता की जांच की जाती है। सीवरेज योजना का कार्य आधुनिक तकनीक एवं अनुमोदित डिजाइन एवं ड्राइंग के अनुसार कार्य करवाया गया है एवं प्रतिदिन गुणवत्ता निगरानी हेतु सलाहकार एजेन्सी नियुक्त है।