गोचर भूमि पर बसे परिवारों की सूचना एकत्र की जाएगी -राजस्व मंत्री

गोचर भूमि पर बसे परिवारों की सूचना एकत्र की जाएगी -राजस्व मंत्री
Spread the love
 राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में गोचर भूमि पर बसे गरीब परिवारों की सूचना एकत्र की जा रही है एवं न्यायालय के आदेश की भावना का ध्यान रखते हुए उन्हें आवासीय पट्टे दिए जाने के विषय में राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा। श्री चौधरी सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक श्री गिरधारीलाल के मूूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ की तहसील श्रीडूंगरगढ़ के 39 ग्रामों में 180.9079 है0 गोचर भूमि में 2054 परिवार बसे हुए हैं तथा तहसील नोखा के 5 ग्रामों में 28.89 है0 गोचर भूमि पर 271 परिवार बसे हुए हैं। उन्होंने इन परिवारों की तहसीलवार, ग्रामवार सूची सदन के पटल पर रखी।
उन्होंने कहा कि चारागाह पर अतिक्रमण को हटाने हेतु विभिन्न न्यायालयों द्वारा निर्देश दिए गए हैं किन्तु फिर भी 20 मई 2019 एवं 10 जुलाई 2019 के पत्र द्वारा समस्त जिला कलक्टरों से चारागाह पर आवासीय प्रयोजनार्थ अतिक्रमण के संबंध में सूचना मंगवाई गई है ताकि समस्या के कोई समाधान हेतु गुणावगुण के आधार पर उचित निर्णय लिया जा सके।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!