पशुपालन विभाग द्वारा एक लाख पौधों का रोपण

कृषि एवं पशुपालन विभाग के मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने प्रत्येक जिले में पौधारोपण कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये है। पशुपालन निदेशालय द्वारा इस सम्बन्ध में जारी आदेशानुसार सभी जिलों में स्थानीय जिला प्रशासन, वन विभाग, जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग एवं सहभागिता से विभागीय संस्था परिसरों में वृहद पौधारोपण हेतु उत्सव का आयोजन किया जायेगा। श्री कटारिया ने बताया कि मानसून के दौरान सभी जिलों में विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण उत्सव के अवसर पर सम्बन्धित अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) को उपस्थित रहने के लिए भी पाबन्द किया गया है। उल्लेखनीय है कि मानसून के दौरान समस्त विभागीय संस्थाओं में विभिन्न प्रजातियों के छायादार पौधे लगाये जाने के साथ-साथ इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में विभागीय स्तर से पूर्व में दिशा निर्देंश जारी किये गये थे। पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत अधिकाधिक वृक्ष लगाने एवं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए श्री कटारिया ने बताया कि लगभग 8000 हजार पशु चिकित्सा संस्थाओं एवं विभागीय कार्यालयों में एक लाख से अधिक छायादार पौधारोपण का यह महाअभियान पर्यावरण सुधार के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
श्री कटारिया ने बताया कि हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि एक पीढ़ी ने जो पौधों को नष्ट करने की गलती की है वह अगली पीढ़ी नहीं दोहराएं। उन्होंने कहा कि हमारी नई पीढ़ी को पौधों एवं पर्यावरण का महत्व समझना होगा, साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए भी कृत संकल्पित होना होगा।