जयपुर के जामडोली में जिला कलक्टर ने मानसिक दिव्यांगों के साथ किया पौधारोपण

जयपुर के जामडोली स्थित मानसिक दिव्यांगता केन्द्र में सोमवार को वन महोत्सव के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के साथ जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव और अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण करते हुए पर्यापरण संरक्षण का अनूठा संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरूआत जिला कलक्टर श्री यादव ने बरगद का पौधा लगाकर की। जिला कलक्टर को पौधारोपण में सहयोग के लिए मानसिक दिव्यांग केन्द्र के छात्रावासों और अध्ययन केन्द्र में पढ़ने वाले विशेष योग्यजन बड़े उत्साह के साथ आगे आए। वन महोत्सव के तहत इस केन्द्र के परिसर में लगाए गए पौधों को रोपित करने में भी दिव्यांगजनों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। जिला कलक्टर श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि जामडोली के मानसिक दिव्यांग केन्द्र का प्रबंधन बड़ी कुशलता के साथ किया जा रहा है। इस केन्द्र पर वन महोत्सव में फलदार एवं छायादार पौधे लगाने में विशेष योग्यजनों की उत्साह के साथ भागीदारी ने इस कार्यक्रम की सार्थकता को और बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में इस मानसून के सीजन में सभी विभागों के सहयोग से अधिकाधिक पौधे सही तकनीक के साथ लगाने के लिए विशेष पहल की गई है। वन विभाग द्वारा करीब 1200 हैक्टेयर क्षेत्र में 5 लाख पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा वन विभाग की जिले में स्थित 25 नर्सरीज के माध्यम से करीब 22 लाख पौधों के वितरण के लक्ष्य के तहत अनवरत पौधों का वितरण किया जा रहा है, आमजन इन नर्सरीज से जिला प्रशासन द्वारा सही तकनीक के साथ पौधारोपण कराने के लिए प्रचार-प्रसार सामग्री तैयार कराकर उनका वितरण भी कराया गया है। कार्यक्रम के बाद जिला कलक्टर ने मानसिक दिव्यांगता केन्द्र एवं छात्रावासों का निरीक्षण करते हुए शिक्षण कक्ष, रसोईघर, लाईब्रेरी, मेडिकल सुविधा कक्ष, फिजियोथैरेपी कक्ष, यहां संचालित शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्र सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। श्री यादव दिव्यांगजनों की देखभाल के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम द्वारा ‘कमिटमेंट‘ के साथ कार्य करने की सराहना की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री अमिताभ कौशिक ने जिला कलक्टर को केन्द्र की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर-द्वितीय श्री पुरूषोत्तम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी-जयपुर श्री युगांतर शर्मा सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने भी पौधारोपण किया। जिला कलक्टर जब केन्द्र पर अध्ययन कक्षों का निरीक्षण कर रहे थे तो दिव्यांग बच्चों में उनको अपनी कॉपीज में किए गए कार्य को दिखाने को लेकर होड़ सी मच गयी। श्री यादव ने भी बारी-बारी से सभी बच्चों की कॉपी देखी और दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा कर हौसलाअफजाई की। उन्होंने केन्द्र के संगीत कक्ष में वाद्य यंत्रों को बजाते हुए और धुनों पर थिरकते हुए दिव्यांगजनों के बीच भी कुछ समय बिताया। जिला कलक्टर ने बच्चों पुरस्कार स्वरूप उपयोगी सामग्री का भी विरतण किया।