बिहार में 400 से अधिक थानेदारों और दारोगाओं को रातो रात हटाया गया

बिहार में 400 से अधिक थानेदारों और दारोगाओं को रातो रात हटाया गया
Spread the love

पटना
बिहार में 400 से अधिक दागी पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग को शाम तक 400 से अधिक थानेदारों और दारोगाओं को हटाये जाने की रिपोर्ट प्राप्त मिली थी। आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि किस जिले में कितने दागी अफसरों को हटाया गया है ? मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में दागी इंस्पेक्टरों की संख्या करीब 800 है। पुलिस मुख्यालय राज्य के सभी थानों में 15 अगस्त से अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था और अनुसंधान विंग अलग-अलग काम करने लगेंगे। इससे पहले बिहार में 1075 थानों और 225 आउटपोस्ट में तैनात दागी थानेदार और ओपी प्रभारी को हटाने की समय सीमा समाप्त हो गयी। गया जिले में 10 इंस्पेक्टर और पांच दारोगाओं को हटाया गया है। भोजपुर में 22 थानेदार और चार सर्किल इंस्पेक्टरों को हटाया जा चुका है। तो वहीं जहानाबाद में 12 थानाध्यक्ष आैर दो ओपी प्रभारियों को हटाया गया है। तो वहीं सीवान में 10 थानेदारों को हटाया गया है। किसी जिले में 10 तो किसी जिले में 15 पुलिस अफसरों को हटाया गया है। ऐसे दारोगा-इंस्पेक्टर पर अभी निर्णय नहीं हुआ है, जिनकी सेवा पुस्तिका दूसरे जिले में है। पुलिस मुख्यालय ने जुलाई के पहले सप्ताह में दागी सर्किल इंस्पेक्टर व थानेदारों को हटाने का निर्देश दिया था और इस आदेश पर पहले 31 जुलाई तक अमल किया जाना था। बाद में इसे बढ़ाकर आठ अगस्त कर दिया गया था। जिन सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष अथवा ओपी प्रभारी के पदों से जिन अफसरा को हटाया गया है, उनसे अनुसंधान का कार्य नहीं लिया जायेगा। ऐसे अफसरों को विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की ड्यूटी ली जायेगी। हालांकि, कुछ एसएसपी द्वारा मार्गदर्शन मांगे जाने पर यह व्यवस्था की गयी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!