मांझी ने कहा- मैं CM पद का उम्मीदवार बनने को तैयार, RJD ने दी धैर्य रखने की सलाह

पटना
बिहार महागठबंधन के घटक दलों के बीच खींचतान जारी है। इस बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अगर महागठबंधन को बहुमत मिलता है और अगर मुझे नेता चुना जाता है तो मैं तैयार हूं। मांझी के इस बयान पर राजद ने तीखा प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
मांझी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में अभी अनुभव की कमी है जबकि मेरा मुख्यमंत्री का कार्यकाल बेहतर रहा था। मांझी ने कहा कि उनके कार्यकाल को और उनके लिए फैसलों को जनता याद करती है। कई फैसलों को सरकार अब भी लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें दोबारा मौका मिलता है तो वे एक योग्य सीएम साबित होंगे। वहीं मांझी के इस बयान पर राजद ने कड़े तेवर अपना लिए हैं। राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मांझी अधीर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार मांझी विरोधियों को मौका दे रहे हैं कि वे हमारा उपहास उड़ाएं। इससे सिर्फ महागठबंधन का ही बल्कि जीतन राम मांझी अपना भी उपहास उड़वा रहे हैं।
राजद नेता ने कहा कि महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा या बहुमत मिलने पर कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह मीडिया में तय नहीं होता है। इसको महागठबंधन के सभी घटक दल आपस में बैठकर तय करेंगे। अभी दो-तीन दिन पहले महागठबंधन की बैठक हुई थी जिसमें मांझी भी उपस्थिति थे। अगर उनके मन में कोई बात थी तो उन्हें बैठक में सबके सामने अपनी बात रखनी चाहिए थी।